कर्नाटक: हिजाब मामले में सोमवार को होगी सुनवाई, तब तक लगाई यह पाबंदी

कर्नाटक: हिजाब मामले में सोमवार को होगी सुनवाई, तब तक लगाई यह पाबंदी

मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया से अपील की है कि न्यायालय में बहस के दौरान की गईं टिप्पणियों की रिपोर्टिंग न करें


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय में गुरुवार को हिजाब मामले पर सुनवाई हुई। न्यायालय की बड़ी बेंच ने इस पर सुनवाई की। मामले को लेकर अब सोमवार को फिर सुनवाई होगी। इस बीच न्यायालय ने फैसला आने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पर रोक लगा दी है। 

बता दें कि हिजाब मामले पर विवाद छिड़ने के बाद इसे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्ष वाली बेंच को भेज दिया गया था। यहां उनके साथ जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी इस मामले पर सुनवाई कर रहे हैं।

मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया से अपील की है कि न्यायालय में बहस के दौरान की गईं टिप्पणियों की रिपोर्टिंग न करें। 

हिजाब मामले में बुधवार को भी सुनवाई हुई थी। तब जस्टिस कृष्ण दीक्षित ने यह मामला बड़ी बेंच को भेज दिया था। 

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद उस समय छिड़ा जब उडुपी में सरकारी कॉलेज में छह छात्राएं हिजाब पहनकर आ गईं। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें इसके लिए मना किया तो राज्य के कई कॉलेजों में विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा में है। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'