चेन्नई: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने उससे एक बैग, कृत्रिम गहने और 2,200 रुपए समेत बटुआ बरामद किया है, जो महिला के घर से गायब थे
चेन्नई/दक्षिण भारत। अंबात्तुर पुलिस ने बुधवार को अयापक्कम में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली। इस सिलसिले में उसने झारखंड मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका निर्मला के लापता मोबाइल फोन की लोकेशन से संदिग्ध बीरम टुडू (29) का पता लगाया। उसने मोबाइल फोन को अपने अंतर्वस्त्र में छिपा रखा था।पुलिस ने उससे एक बैग, कृत्रिम गहने और 2,200 रुपए समेत बटुआ बरामद किया है, जो महिला के घर से गायब थे।
शुरुआत में बीरम टुडू हत्या में अपनी संलिप्तता से इन्कार करता रहा, लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि वह उक्त महिला की हत्या कर सकता है, चूंकि उसके पास गहने समेत सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि बीरम टुडू ग्रेजुएट है। वह कुछ महीने पहले ही चेन्नई आया और अपने चाचा के साथ पट्टारावक्कम में एक कंपनी में 10,000 रुपए के वेतन पर काम करने के लिए रहने लगा।
पुलिस के अनुसार, यह सुनियोजित हत्या नहीं थी। बीरम कीमती सामान की तलाश में निर्मला के घर में दाखिल हुआ था। जब उसने भागने की कोशिश की तो निर्मला जाग गईं।
यह देख बीरम ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे वे अचेत हो गईं। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। अगले दिन महिला मृत पाई गईं तो पड़ोसियों ने सूचना दी। बीरम के खिलाफ गृह राज्य में कोई मामला दर्ज नहीं है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए