तमिलनाडु: समुद्री तटों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

तमिलनाडु: समुद्री तटों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

मरीना बीच पर नए साल का जश्‍न नहीं मना सकेंगे चेन्नईवासी


चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार ने नए कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं अब जनवरी 2022 से रोटेशन के आधार पर संचालित नहीं होंगी।

Dakshin Bharat at Google News
तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि कोविड-19 रोकथाम उपायों के तहत साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को राज्य के सभी समुद्र तटों पर सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध होगा। इसलिए समुद्री तटों पर नए साल के जश्‍न के समारोह नहीं होंगे और न ही लोग इनमें शामिल हो सकेंगे।

राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक की, जिसमें विशेष रूप से पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के नवीनतम संस्करण ओमिक्रोन के मामलों सहित कोविड-19 से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा हुई। बाद में कुछ छूटों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि कक्षा 6 से 12 और उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं अब रोटेशन के आधार पर नहीं बल्कि जनवरी 2022 से ’सामान्य’ रूप से संचालित होंगी।

हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि राज्य में कोविड-19 प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जाएगा और सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर मौजूदा प्रतिबंध जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 को सभी समुद्र तटों पर आमलोगों का प्रवेश प्रतिबंधित।

चेन्नई के लोकप्रिय मरीना बीच सहित राज्य के अन्य समुद्री तटों पर होने वाले नए साल के समारोहों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए राज्य के सभी समुद्री तटों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2022 को नये समारोह आयोजित नहीं होंगे।

जिन ढीलों की घोषणा की गई है, उनमें सरकार ने स्विमिंग पूल को काम करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद लोगों को आगामी त्योहारों के मौसम में भीड़ से बचना चाहिए और फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के के मानदंड सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। उन्होंने जनता से कोविड-19 का टीका लगवाने का भी आग्रह किया।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया