मुख्यमंत्री ने यरकाड में किया पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने यरकाड में किया पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

Chennai: Tamil Nadu Chief Minister 'Edappadi' K Palaniswami along with ministers during the swearing-in ceremony at Raj Bhavan in Chennai on Thursday. PTI Photo R Senthil Kumar(PTI2_16_2017_000191B)

यरकाड। राज्य के विभिन्न जिलों के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने यरकाड में यरकाड ग्रीष्म उत्सव के तहत पर्यटन एवं वानिकी विभाग द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फल और सब्जी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और यरकाड में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की ७० वीं जन्म जयंती पर २५ करो़ड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले आर्क की आधारशिला भी रखी।मुख्यमंत्री ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम ब़ढता है और व्यक्ति प्रकृति को संरक्षण करने की दिशा में कदम ब़ढाता है। उन्होंने फूलों की अच्छी देखरेख करने वाले वानिकी विभाग के प्रयासों को भी सराहा। उन्होंने यहां पर विभिन्न प्रकार के पौधों को प्रदर्शित करने के लिए पहुंचे बागवानी से जु़डे किसानों को भी यहां आने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार बागवानी को बढावा दे रही है। विशेष रुप से सब्जी और फलों का उत्पादन करने को लगातार सरकार द्वारा बढावा दिया जा रहा है। राज्य वानिकी विभाग राज्य में गैर पारंपरिक खेती करने में रुचि रखने वाले किसानों को इसमें मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वानिकी विभाग के प्रयासों के कारण ही मौजूदा समय में राज्य के किसान द्वारा उगाए गए फलों को न सिर्फ देश के दूसरे राज्यों में बल्कि दूसरे देशों में भी भेजा जा रहा है।प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के फूल और रंग-बिरंगे सजावटी पौधे, हैंगिंग बॉस्केट प्रदर्शित किए गए थे। पुष्प प्रदर्शनी में बच्चे, ब़डे, महिलाएं और जो़डे मनमोहक फूलों को देखने के लिए उम़ड गए। आठ भागों में बांटी गई पुष्प प्रदर्शनी में १२२ सेक्शन के तहत ८२२ विभिन्न सजावटी फूलों को प्रदर्शित किया गया था। संगीत की धुन के बीच एक फव्वाारा भी चल रहा था और चारों तरफ प्रकृति के अद्भुत नजारे थे। पैरीनियल, फोलिएज और ओरनामेंटल पौधे प्रदर्शित किए गए्। ऐसी सदाबाहार प्रजातियां भी सजाई गईं जिन पर फूल नहीं आते। विभिन्न तरह के बोनजाई,एस्टर,डहेलिया, मैरीगोल्ड जैसे कट फ्लावर, हैंगिंग बॉस्केट अद्भुत नजारा बना रहे थे। लोग फूलों के नजारों का आनन्द लेते हुए सेल्फी और तस्वीरें लेते नजर आए। यहां पर विभिन्न प्रकार की शाक-भाजी, फलों से निर्मित पदार्थ, रंगोली, फूलों की कलात्मक सज्जा, सदाबहार पत्तीवाले गमले और मौसमी फूल भी प्रदर्शित किए गए थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वन मंत्री डिंडिगल श्रीनिवासन, कृषि मंत्री आर दुरैकन्नू, पर्यटन मंत्री वेल्लमंडी नटराजन,अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम के अन्य सांसद और विधायक तथा जिला कलेक्टर रोहिनी भी उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'