हारी हुई सीटों तक पहुंचना कांग्रेस की प्राथमिकता : परमेश्वर

हारी हुई सीटों तक पहुंचना कांग्रेस की प्राथमिकता : परमेश्वर

बेंगलूरु। नए साल में सत्तासीन कांग्रेस ने राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने लिए काफी कठिन लक्ष्य तय किया है। पार्टी उन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत और पूरा ध्यान लगाने जा रही है, जिन सीटों पर वर्ष २०१३ के चुनाव में इसे शिकस्त का सामना करना प़डा था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डॉ. जी. परमेश्वर ऐसी १०० विधानसभा सीटों की चुनावी यात्रा करेंगे। उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह इस यात्रा के तहत उन सभी १०० सीटों के मतदाताओं से बातचीत करेंगे, जिन सीटों पर वर्ष २०१३ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विपक्ष के हाथों हार का स्वाद चखना प़डा था। मतदाताओं कोे मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की अगुवाई वाली सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस यात्रा में परमेश्वर के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और कर्नाटक में कांग्रेस के मामलों के प्रभारी केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केपीसीसी प्रचार समिति के अध्यक्ष और उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव और एसआर पाटिल तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद वीरप्पा मोइली भी इस यात्रा में शरीक होंगे। इस यात्रा की जानकारी देते हुए डॉ. परमेश्वर ने बताया, हमारी पहली प्राथमिकता उन लोगों तक पहुंचना है, जिन्होंने पिछले चुनाव में विपक्ष को अपना बहुमूल्य समर्थन दिया था। इनका विश्वास हासिल कर कांग्रेस राज्य की सत्ता में दोबारा अपनी पक़ड बनाने का प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने राज्य की उन १२४ विधानसभा सीटों का दौरा शुरू कर दिया है, जिन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस को आसान जीत मिली थी। मुख्यमंत्री इन सीटों के मतदाताओं को कांग्रेस के साथ मजबूती से जो़डे रखने में अधिक कारगर साबित हो सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ
Photo: MYogiAdityanath FB Page
सामाजिक क्रांतिकारी बदलाव से ही नई पीढ़ी का भविष्य होगा उज्ज्वल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
इस 'सब्ज़ बाग़' से रहें सावधान
'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया
ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार आया: अश्विनी वैष्णव