तनवीर सेट को अंडरवर्ल्ड की धमकी

तनवीर सेट को अंडरवर्ल्ड की धमकी

बेंगलूरु। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री तनवीर सेट को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने फोन पर धमकी दी है और उनसे १० करो़ड रुपए की मांग की है, अन्यथा सेट की हत्या करने की धमकी दी गई है। मैसूरु के नरसिंह राजा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सेट ने इस मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी पिछले चार दिनों से उन्हें धमकी दे रहा है और १० करो़ड रुपए की मांग कर रहा है। सेट ने धमकी के बारे में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया, गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी और पुलिस महानिदेशक को भी लिखा है। मडिकेरी में बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए सेट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें चार एसएमएस मिले हैं और रवि पुजारी ने एक बार फोन किया है जिसमें उसने दस करो़ड रुपए नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है। हालांकि सेट ने कहा कि वे अपराधियों की इस प्रकार की धमकियों से भयभीत नहीं हैं और धमकी भरे फोन कॉल्स की परवाह नहीं करते हैं। ज्य्ैंघ् द्बष्ठ्र ज्रुट्टर्‍ झ्रु्ययफ्, फ्ष्ठट्ट ·र्ष्ठैं च्चय्द्य ·र्ैंर्‍ फ्रुद्यूय्य् द्धढ्ढणय्ंश्च ख्ंश्चराज्य के पुलिस महकमे ने सेट को मिली इस धमकी की शिकायत को गंभीरता से लिया है और फोन करने वाले शख्स की पहचान करने के लिए कॉल डिटेल ट्रैस की जा रही है। सेट के निजी सचिव ने राज्य की पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक नीलमणि एन. राजू के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि मंत्री को अंतररराष्ट्रीय नम्बरों से धमकी भरे मैसेज और फोन कॉल्स आए हैं। इसमें इंटरनेट कॉल्स भी शामिल हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बेंगलूरु स्थित सेट के आवास सहित उनके पैतृक स्थल पर सुरक्षा बढा दी है और विभिन्न एंगलों से जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए
Photo: PixaBay
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद सैकड़ों लोगों की हालत गंभीर, बढ़ेगी इजराइल से तनातनी!
सिद्दरामय्या का दावा- 'जल्द ही केंद्र में बनेगी इंडि गठबंधन की सरकार'
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें मंत्रिमंडल ने स्वीकार कीं: अश्विनी वैष्णव
लेबनान में एकसाथ कैसे फटे हजारों पेजर, साइबर हमले का यह स्वरूप कितना घातक?
मोसाद की खतरनाक योजना, कैसे पेजर पर एक संदेश के बाद धमाकों से दहला लेबनान?
लेबनान में पेजर धमाकों से हर कोई हैरान, भड़का ईरान