आरके नगर में थमा चुनाव प्रचार का शोर
आरके नगर में थमा चुनाव प्रचार का शोर
चेन्नई। शहर के आरके नगर उपचुनाव क्षेत्र में मंगलवार से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के कारण रिक्त हुई इस सीट पर आगामी गुरुवार को मतदान होगा। यह चुनाव मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाली राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार की जनस्वीकार्यता और लोकप्रियता को साबित करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त करने की घोषणा करने के साथ सभी बाहरी लोगों को तुरंत विधानसभा क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया है।इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हंै। सत्तारुढ अन्नाद्रमुक के प्रत्याशी ई मधुसूदनन और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव ल़ड रहे टीटीवी दिनाकरण इस सीट पर कब्जा करने के लिए ऐ़डी चोटी का जो़ड लगा रहे हैं। इसके साथ ही द्रमुक के प्रत्याशी मारुदु गणेश भी एक मजबूत दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशी हैं क्योंकि द्रमुक पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद राज्य में पैदा हुई राजनीतिक शून्यता का लाभ उठाने के लिए प्रयासरत है।इस चुनाव में काफी लंबे समय तक एक दूसरे के विरोधी रहे द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और मरुमलरची द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के नेता क्रमश: स्टालिन और वाइको को एक साथ मंच पर देखा गया। एमडीएमके ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी को नहीं उतारा है और यह द्रमुक का समर्थन कर रही है। राज्य की विपक्षी पार्टियां इस चुनाव में सत्तारुढ दल के खिलाफ एकजुट नजर आ रही है। विदुतलै चिरुतैगल कच्चि (वीसीके) नेता थोल थिरुमावलावन और वाम पार्टियों द्वारा भी द्रमुक का समर्थन किया जा रहा है। आरके नगर उपचुनाव में कुल मिलाकर ५९ प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग की ओर से सभी पार्टियों को आगाह किया गया है कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं करे। निर्वाचन आयोग ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था क़डी कर दी है। चुनाव के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की २४ टुकरियां आरके नगर में तैनात की गई है। इसके साथ ही ४०० पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। केन्द्र द्वारा नियुक्त विशेष चुनाव अधिकारी के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के ९ चुनाव निरीक्षक भी तैनात किए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजेश लाखोनी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयोग की ओर से आरके नगर उपचुनाव क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव क्षेत्र से २६ लाख रुपए जब्त किए गए हैं और १९ लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा बिना अनुमति के आरके नगर में प्रवेश करने वाले १३० वाहनों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अनियिमितता करने वालों पर क़डी नजर रखी जा रही है।