इक्कीसवीं सदी का सबसे बड़ा मजाक कर रहे हैं दिनाकरण : डी जयकुमार

इक्कीसवीं सदी का सबसे बड़ा मजाक कर रहे हैं दिनाकरण : डी जयकुमार

चेन्नई। राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार से मंगलवार को जब पत्रकारों ने पूछा कि दिनाकरण के तीन समर्थक उनसे (दिनाकरण से) पूछकर पाला बदलकर पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के खेमे में जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दिनाकरण का यह बयान इक्कीसवीं सदी का सबसे ब़डा मजाक है। उन्होंने कहा कि इस बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया जा सकता कि जिन सांसदों और विधायकों को दिनाकरण अभी तक विभिन्न पाला बदलने से रोकने के लिए रिसोटोंर् में और दूसरे राज्यों में रख रहे थे और उनकोे रखने के लिए काफी पैसे खर्च कर रहे थे वह उन सांसदों और विधायकों को खुद ही पाला बदलकर हमारे पक्ष में आने की अनुमति देंगे।डी जयकुमार ने कहा कि अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एकीकृत ध़डे में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और साथ मिलकर पार्टी की गतिविधियांें को आगे बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी मौजूदा समय में आरके नगर उपचुनाव पर ध्यान के्द्रिरत कर रही है। उन्होंने कहा कि आरके नगर उपचुनाव में पार्टी के प्रेसेडियम अध्यक्ष ई मधुसूदनन के खिलाफ उन्हें उतारे जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है। डी जयकुमार ने कहा कि वह आरके नगर उपचुनाव में पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा चुने गए प्रत्याशी ई मधुसूदनन का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि ई मधुसूदनन पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में आरके नगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं इसलिए मेरे हिसाब से पार्टी ने उन्हें आरके नगर का उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर एक सही निर्णय लिया है। मत्स्य मंत्री ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के कार्यकर्ताओं में मनमुटाव पैदा करने के लिए पार्टी में मतभेद होने का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन पार्टी को इससे न तो आरके नगर उपचुनाव में कोई नुकसान होने वाला है और न ही भविष्य में होने वाले किसी अन्य उपचुनाव में। इसी क्रम में मधुसूदनन ने मंगलवार को आरके नगर से अन्नाद्रमुक के एकीकृत प्रत्याशी के रुप में नामांकन पर्चा दाखिल किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News