बेंगलूरु के लिए केन्द्र से बारिश राहत फंड मांगेगी राज्य सरकार : जार्ज

बेंगलूरु के लिए केन्द्र से बारिश राहत फंड मांगेगी राज्य सरकार : जार्ज

बेंगलूरु। पिछले ६५ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से जूझ रहे बेंगलूरु में राहत एवं विकास कार्यों को संचालित करने के लिए राज्य की सिद्दरामैया सरकार केन्द्र की मोदी सरकार से मदद मांगेगी। बेंगलूरु विकास मंत्री केजे जार्ज ने सोमवार को सोशल मीडिया कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददताओं से बात करते हुए कहा कि बारिश के कारण ८ सितम्बर तक १६५० करो़ड रुपए का नुकसान हो चुका था लेकिन उसके बाद भी भारी बारिश होती रही है इसलिए नुकसान का एक परिवर्तित अनुमान तैयार कराया जाएगा। जार्ज ने कहा कि मैं राज्य से केन्द्र में प्रतिनिधित्व करने वाले केन्द्रीय मंत्रियों, विशेषकर जो बेंगलूरु को संबंधित अनंत कुमार और सदानंद गौ़डा हैं, उनसे आग्रह करता हूं कि बेंगलूरु का वर्षा राहत फंड दिलाने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब मानसून में वर्षाजनित कारणों से १२ लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के तहत जिलों और ग्रामीण इलाकों के लिए राहत फंड का प्रावधान है लेकिन शहरों में केंद्रीय राहत का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए और बेंगलूरु को आवश्यक राहत प्रदान करना चाहिए। फ्ह्प्रय्य द्बर्‍्यठ्ठद्भय् ·र्ष्ठैं़त्त्श्न ·र्ैंद्यष्ठख्य् ्यप्रय्·र्ैंय्द्भत्रह्र ·र्ैंय् ्यद्मझ्ट्टय्द्यय्सोशल मीडिया केन्द्र का उद्घाटन करते हुए जार्ज ने कहा कि इसका केन्द्र का मकसद नागरिकों को विविध विषयों और क्षेत्रों में जागरुक करना है। इस केन्द्र के पास फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से नागरिक अपनी शिकायतें पहुंचा सकते हैं और उनकी शिकायतों को तुरंत बीबीएमपी, बीडीए, नम्मा मेट्रो, बीडब्ल्यूएसएसबी यर जिससे संबंधित होगी, वहां फारवर्ड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया केन्द्र प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की भी निगरानी करेगा और स्वप्रेरित शिकायतें लेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News