पखवाड़े में नियंत्रित हो जाएगा डेंगू : भाष्कर
On
पखवाड़े में नियंत्रित हो जाएगा डेंगू : भाष्कर
तंजावूर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सी विजय भाष्कर ने शुक्रवार को कहा कि अगले १० से १५ दिनों में राज्य में डेंगू नियंत्रित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर किए गए प्रयासों के कारण डेंगू बुखार के मामलों में काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेन्नई और तंजावूर जिले में डेंगू के मामले कम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को तंजावूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डेंगू से प्रभावित मरीजों से बातचीत भी की।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
लेबनान: पेजर धमाके में ईरानी राजदूत ने गंवा दी एक आंख? भड़का तेहरान!
19 Sep 2024 19:09:20
Photo: Mehr News Agency