कृष्णा नदी में नाव पलटने से 20 डूबे

कृष्णा नदी में नाव पलटने से 20 डूबे

विजयवा़डा (आंध्र प्रदेश)। कृष्णा जिले के इब्राहिमपट्टणम मंडल के फेर्रीघाट के पास कृष्णा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। हादसे में २० लोगों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि नाव जब नदी में पलटी थी, तब उसमें करीब ४५ यात्री सवार थे। नदी में गिरे १५ लोगों को बचाव व राहतकर्मी टीम ने बचा लिया है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है। दुर्घटना की खबर मिलने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई हैं। अंधेरा होने के कारण अधिकारियों ने फ्लड लाइट्स की मदद से बचाव व राहत कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है। भवानी आईलैंड गई नाव वापस में पवित्र संगम घाट की तरफ आने के दौरान फेर्री घाट के पास यह हादसा हुआ है। नाव जहां पलटी है, वहां करीब २० फूटृ गहरा पानी होने की खबर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News