महादयी विवाद पर गोवा कांग्रेस को भरोसे में लें पर्रिकर : सिद्दरामैया

महादयी विवाद पर गोवा कांग्रेस को भरोसे में लें पर्रिकर : सिद्दरामैया

हुब्बल्ली। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को कहा कि गोवा में अब भाजपा सत्तासीन हो चुकी है इसलिए वहां के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को चाहिए कि वे राज्य की विपक्षी पार्टियों को भरोसे में लें ताकि महादयी नदी जल विवाद के मुद्दे का समाधान कर्नाटक के साथ आपसी बातचीत से हो सके। धारवा़ड जाने के क्रम में हुब्बल्ली हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि हर राज्य को अपने हितों की रक्षा करने पर बोलने का अधिकार है। चूंकि गोवा में भाजपा की सत्ता है इसलिए मनोहर पर्रिकर वहां के विपक्षी दलों का भरोसे में लें। इसी प्रकार हम भी गोवा कांग्रेस के नेताआंे के साथ बात करेंगे और उनसे महादयी विवाद का समाधान निकालने के लिए साथ देने का आग्रह करेंगे। सिद्दरामैया ने कहा कि दीर्घलंबित महादयी विवाद का समाधान तलाशने के लिए कोई कदम बढाने के बदले भाजपा नेताओं की ओर से लगातार कर्नाटक की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए जाते हैं। राज्य सरकार पर प्रतिशोध राजनीति करने के आरोप पर सिद्दरामैया ने स्पष्ट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येड्डीयुरप्पा के खिलाफ मामले में राजनीति का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा के खिलाफ कानून के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं और जांच कानूनी ढांचे के भीतर की जा रही है। इसमें राजनीतिक प्रतिशोध का कोई सवाल ही नहीं है। केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आने के बावजूद केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत नहीं घटाई है, उल्टे कीमतें आसमान पर पहंुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में राज्य सरकार पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने का मुद्दा उठाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

धनुष स्टारर 'कुबेरा' इस तारीख को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी धनुष स्टारर 'कुबेरा' इस तारीख को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिल अभिनेता धनुष की फिल्म 'कुबेर' 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए...
जीवन की सार्थकता का आधार है गुरु कृपा: कपिल मुनि
बलोचिस्तान में हथियारबंद लोगों ने 9 यात्रियों का अपहरण कर उनकी हत्या की
तेरापंथ समर्पण, सेवा, समन्वय का साकार रूप: मुनि मोहजीतकुमार
गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं हो सकता: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
सद्गुरु का संयोग जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
प्राकृतिक खेती और स्वस्थ भारत