शिवाजी गणेश एक महान अभिनेता थे: रजनीकांत

शिवाजी गणेश एक महान अभिनेता थे: रजनीकांत

चेन्नई। गुजरे जमाने के तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता शिवाजी गणेशन के जन्मदिवस के अवसर पर उनके सम्मान में रविवार को राज्य सरकार द्वारा उनके स्मारक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अभिनेता रजनीकांत ने कहा, यह स्मारक सिर्फ इसलिए नहीं बनाया गया है क्योंकि शिवाजी गणेश एक महान अभिनेता थे। उनके द्वारा किए गए सशक्त अभिनय और विभिन्न भूमिकाएं राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचीं, इसलिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब बुद्धिवादी विचार राज्य में अपने चरम पर थे, शिवाजी गणेशन ने पौराणिक फिल्मों में अभिनय किया और उनकी फिल्में सफल हुईं। रजनीकांत ने कहा कि जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था और चुनाव ल़डा तो उन्हें अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में हार का सामना करना प़डा था। उन्होंने कहा कि यह हार शिवाजी गणेशन की नहीं थी बल्कि उस स्थान पर रहने वाले लोगों के लिए शर्म की बात थी जहां से उन्होंने चुनाव ल़डा था। अभिनेता ने कहा मुझे लगता है कि किसी को भी राजनीति में जीत के लिए सफल सूत्र की जरूरत होती है। रजनीकांत ने एक व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मैं सोचता हूं कि कुछ महीनों पहले मैंने कमल हासन से पूछा होता कि वह मेरे साथ राजनीति में सफल होने के कुछ रहस्यों को साझा करें तो शायद वह मुझे बता देते लेकिन यदि मैं आज उनसे यह पूछूंगा तो वह मुझे अपने साथ आने के लिए कहेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को स्मारक का निर्माण करवाने और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को शिवाजी की कांस्य प्रतिमा का निर्माण करवाने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अभिनेता कमल हासन ने कहा कि राज्य के लोगों को शिवाजी गणेशन का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्होंेने तमिल फिल्मों और तमिल भाषा दोनों के लिए काफी अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे राज्य में किसी की भी सरकार आए, उसे शिवाजी गणेशन का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था लेकिन इसके बावजूद मैं इस कार्यक्रम मंे आ गया क्योंकि मैं शिवाजी गणेशन का कट्टर प्रशंसक हूं। इसी क्रम में अभिनेता शिवाजी गणेशन के पुत्र प्रभु ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को इस स्मारक का निर्माण करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता का निधन हुआ था उस समय पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने मुझे फोन किया था और कहा था कि उन्हें मेरे पिताजी के स्मारक का निर्माण करवाने का पूरा अधिकार है। उनके मन में शिवाजी गणेशन के प्रति अपार स्नेह था। प्रभु ने कहा ‘ मैं राज्य सरकार का शिवाजी गणेशन के लाखों प्रशंसकों की ओर से इस स्मारक का निर्माण करवाने और इस स्मारक का भव्य उद्घाटन करवाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं मुख्यमंत्री ईडापाडी के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इस कार्यक्रम में अभिनेता कार्ति, विजयकुमार, सूरिया, सत्यराज, शरत कुमार, राधिका शरत कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी
Photo: ShehbazSharif FB Page
आतंकवादियों का खत्मा करे केंद्र, पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा न हों: सिद्दरामय्या
पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: मोदी
तीर्थों की पवित्रता के साथ-साथ सुरक्षा अति आवश्यक: आचार्यश्री अरिहंतसागरसूरी
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए: कांग्रेस
राजराजेश्वरी नगर की तेरापंथ महिलाओं ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिए