पार्टी हाई कमान तय करेगा मेरा विधानसभा क्षेत्र : सिद्दरामैया

पार्टी हाई कमान तय करेगा मेरा विधानसभा क्षेत्र : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-२०१८ में कांग्रेस हाईकमान तय करेगा कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव ल़डेंगे? चिक्कबालापुर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि यह पार्टी हाई कमान का फैसला होगा कि उन्हें किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जाता है। उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता बी.एस. येड्डीयुरप्पा के उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने की प्रबल संभावना है और जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी भी उत्तर कर्नाटक से किस्मत आजमा सकते हैं तो क्या वे (सिद्दरामैया) भी उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डेंगे, इस पर सिद्दरामैया ने कहा कि मुझे उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने के लिए ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन पार्टी हाई कमान अंतिम फैसला लेगा कि मैं कहां से चुनाव ल़डूंगा? येड्डीयुरप्पा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (सिद्दरामैया) किसी भी घोटाले में शामिल नहीं हैं। येड्डीयुरप्पा को इस तरह के आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह इस प्रकार के १५ मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा को चाहिए कि पहले वे उन आरोपों का जवाब दें जिनका वे सामना कर रहे हैं, उसके बाद वे दूसरों पर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा को राज्य हित में राष्ट्रीयकृत बैंकों से कृषि ऋण माफ कराने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाना चाहिए। इस अवसर पर सिद्दरामैया ने हेब्बाल-नागवारा वैली परियोजना की नींव रखी। इस परियोजना के तहत बेंगलूरु से प्रसंस्कृत पानी की आपूर्ति बेंगलूरु ग्रामीण और चिक्कबालापुर जिलों के तालाबों में की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए
Photo: PixaBay
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद सैकड़ों लोगों की हालत गंभीर, बढ़ेगी इजराइल से तनातनी!
सिद्दरामय्या का दावा- 'जल्द ही केंद्र में बनेगी इंडि गठबंधन की सरकार'
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें मंत्रिमंडल ने स्वीकार कीं: अश्विनी वैष्णव
लेबनान में एकसाथ कैसे फटे हजारों पेजर, साइबर हमले का यह स्वरूप कितना घातक?
मोसाद की खतरनाक योजना, कैसे पेजर पर एक संदेश के बाद धमाकों से दहला लेबनान?
लेबनान में पेजर धमाकों से हर कोई हैरान, भड़का ईरान