कमल हासन ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला

कमल हासन ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन राज्य की राजनीति पर अपनी टिप्पणियों के लिए हाल के दिनों में सुर्खियों में बने हुए हैं एक बार फिर से उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिप्पणी की है। अभिनेता के ट्वीट के बात इस बात को लेकर एक बार फिट अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं अभिनेता राजनीति में प्रवेश करने की योजना तो नहीं बना रहे हैं? एक ओर अभिनेता रजनीकांत राजनीति में प्रवेश करने के लिए अपने निकट सहयोगियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं और दूसरी ओर कमल हासन द्वारा राज्य की राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसते हुए टिप्पणियां पोस्ट की जा रही हैं।कमल हासन ने स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीटर पर लिखा ‘‘अगर किसी राज्य के मुृख्यमंत्री से अपने राज्य में होने वाली दुर्घटना और भ्रष्टाचार के लिए इस्तीफे की मांग की जा सकती है तो तमिलनाडु में इतने अपराध होने के बावजूद किसी पार्टी द्वारा इस बात की मांग क्यों नहीं की गई है?’’’’ उन्होंने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के एक अस्पताल में बच्चों की मौत होने के बाद उनके इस्तीफे की मांग की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। कमल हासन इससे पहले मई में भी राज्य सरकार को निशाना बना चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के सभी विभागों में भ्रष्टाचार है।कमल हासन ने ट्वीटर पर लिखा कि मेरा उद्देश्य एक बेहतर तमिलनाडु बनाना है। मेरी आवाज को बुलंद करने का कार्य कौन करेगा? उन्होंने कहा कि राज्य को मजबूत करने के लिए द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और अन्य पार्टियां हथियार की तरह हैं। अगर इनकी धार समाप्त हो गई है तो हमें दूसरे हथियारों की तलाश करनी चाहिए। उन्होंने तमिल भाषा में भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से नई स्वतंत्रता के लिए ल़डने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की आवश्यकता है। इस ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद इसे १५,००० लोगों ने लाइक किया और लगभग ५००० बार इसे रिट्वीट किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download