नीट के लिए समाधान ढूंढ लिया जाएगा : पलानीसामी

नीट के लिए समाधान ढूंढ लिया जाएगा : पलानीसामी

चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने शुक्रवार को कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जल्द ही राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट देने का समाधान ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार द्वारा नियमित रुप से केन्द्र सरकार पर राज्य को नीट से छूट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को तिरुवोत्तियूर-माटु फ्लाइओवर का उद्घाटन करने के बाद कही।कार्यक्रम के समापन के बाद जब मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने पूछा कि क्या राज्य को नीट के दायरे से बाहर रखने के लिए अध्यादेश लाए जाने की संभावना है, तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस स्थिति को काफी सावधानी पूर्वक देख रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बार-बार यह कह रहा हूं कि तमिलनाडु को नीट से छूट देने की आवश्यकता है। कई मंत्रियों ने मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर राज्य सरकार के पक्ष को स्पष्टता से रखा है। इसके लिए एक ऐसा समाधान ढूंढने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद राज्य में नीट को बंद करने पर किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं हो।ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जिस तिरुवोत्तियूर-मनाली ओवरब्रिज का उद्घाटन किया है वह ५३० मीटर लंबा है। इस ओवरब्रिज को ५८.०५ करो़ड रुपए की लागत से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसका निर्माण अपने आप में एक रिकार्ड है क्योंकि इस प्रकार की परियोजनाओं को पूरा करने में आठ वर्ष तक का समय लग जाता है लेकिन इसे अपेक्षाकृत काफी कम समय में पूरा कर लिया गया है। हालांकि इसे पूरा करने के दौरान सर्विस लेन का निर्माण करने और भूमि अधिग्रहण में समस्या आने के कारण कुछ देरी हुई अन्यथा इस परियोजना को इससे पहले ही पूरा कर लिया जाता। इसका निर्माण कार्य छह वर्ष के अंदर पूरा कर लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष २००६ से वर्ष २०११ के बीच राज्य में इस प्रकार के ३२ रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण किया गया। वर्ष २०११ से लेकर अभी तक राज्य में २९ ओवरब्रिज बनाए गए हैं। मौजूदा समय में राज्य भर में इस प्रकार के ८५ ओवरब्रिजों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग के निकट ओवरब्रिजों का निर्माण करने के बाद लोगों को ट्रेनों के आने की स्थिति में रुकने की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुझे इस ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के बाद काफी खुशी हो रही है क्योंकि यहां से हर दिन लगभग १०० ट्रेनें गुजरती हैं और लोगों को इसके कारण काफी समय तक यहां पर रुकना होता था लेकिन अब उन्हें यहां इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी। मैं इस ओवरब्रिज को राज्य के लोगों की ओर से खोलता हंूमें शुक्रवार को नए बने तिरुवोत्तियूर-मनाली ओवरब्रिज पर वाहनों को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री ईके पलानीसाममुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार नीट के दायरे से राज्य को बाहर रखने के लिए एक ऐसा समाधान ढूंढने की कोशिश कर रही है जिसके बाद राज्य में नीट को बंद करने पर किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं हो।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download