कर्नाटक में दोबारा कांग्रेस को सत्तासीन करेगी जनता : राहुल गांधी

कर्नाटक में दोबारा कांग्रेस को सत्तासीन करेगी जनता : राहुल गांधी

रायचूर। केन्द्र की मोदी नीत भाजपा सरकार का भाषणबाजी वाली सरकार करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया अगले वर्ष होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता कांग्रेस को दोबारा सत्तासीन करेगी। कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव पर कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया नीत कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों की बदौलत हम विधानसभा चुनाव में जाएंगे और पार्टी सशक्त रूप से दोबारा वापसी करेगी। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आज से शुरु हुए तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के रूप में शाह राज्य का दौरा कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करने दंे। वे आएंगे और जाएंगे, इस बारे में कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि शाह की राजनीतिक रणनीतिक चाल के समक्ष कांग्रेस की क्या योजना है, सिद्दरामैया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। शाह या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्नाटक दौरा करने से कुछ भी असर नहीं प़डेगा। भाजपा नहीं जीत रही है। सिर्फ कांग्रेस ही है जो आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में दोबारा वापसी करेगी। राहुल गांधी के रायचूर दौरे के पूर्व उनका स्वागत करने तोरंगल पहुंचे सिद्दरामैया ने कहा, देश में आर्थिक विकास दर ६.५ प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई है जो दर्शाता है कि मोदी सरकार ने किस प्रकार नीतियां अपना रखी है जिससे आर्थिक विकास दर में गिरावट आ रही है। सिद्दरामैया ने कहा कि तेजी से आर्थिक विकास करने के मोदी सरकार द्वारा किए जाने वाले ब़डे दावों के बावजूद, देश औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का सामना कर रहा है और सकल घरेलू उत्पाद नीचे आ गया है। मोदी के सभी दावे केवल उनके ’’मन की बात’’ में हैं। मोदी सरकार मे सिर्फ ’’अहंकार’’ है, जबकि अर्थशास्त्रीों की भविष्यवाणियों के अनुसार उनकी उपलब्धि ’’शून्य’’ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि वे देश में हर वर्ष दो करो़ड रोजगार का सृजन करेंगे लेकिन सत्ता में आए हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं और इस दौरान मोदी सरकार ने सिर्फ चार लाख रोजगार के अवसर दिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली
रैली 16 नवंबर को चार शहरों- कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, बेलगावी और हैदराबाद से शुरू होगी
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलेकेरी लौह अयस्क मामले में कांग्रेस विधायक की सजा निलंबित की
क्या सुपर हीरो 'शक्तिमान' की होने वाली है वापसी?
कैसे सशक्त होंगे गांव?
'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए