किसानों ने अर्द्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

किसानों ने अर्द्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

चेन्नई। नई दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर लगभग ४० दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद राज्य सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा करने का वादा किया था लेकिन इन मांगों को अभी तक पूरा नहीं किए जाने के बाद शुक्रवार को यहां चेपॉक में कुछ किसानों के समूह ने अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी १० जुलाई तक प्रतिदिन राज्य के सभी ३२ जिलों के किसानों के प्रतिनिधि सरकार की ओर से अपनाए गए किसान विरोधी रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर करने के लिए इसी प्रकार यहां पर आकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।विरोध प्रदर्शन कर रहे इन किसानों का नेतृत्व किसान नेता अयकन्नू कर रहे थे। किसानों ने एक बार फिर से सरकार के समक्ष अपनी ताजा मांगें रखी हैं। अयकन्नू ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि तमिलनाडु के किसान राज्य के इतिहास में प़डे सबसे भयावह सूखे का सामना कर रहे हैं और राज्य सरकार ने सूखा राहत राशि के रुप में किसानों के बीच १,७४८ करो़ड रुपए बांटने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक यह राशि किसानों तक नहीं पहुंच सकी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download