मैसूरु और चामराजनगर के बीच विद्युतीकरण कार्य को हरी झंडी
On
मैसूरु और चामराजनगर के बीच विद्युतीकरण कार्य को हरी झंडी
मैसूरु/दक्षिण भारत। मैसूरु और चामराजनगर के बीच चलने वाली रेलवे लाइन के बीच बहुप्रतीक्षित विद्युतीकरण कार्य अब एक अनुबंध जारी होने के बाद शुरू होने जा रहा है।
केंद्रीय विद्युतीकरण के लिए संगठन के मुख्य परियोजना निदेशक आरए चौधरी ने बताया कि यह कार्य 12 महीने में पूरा होगा। गौरतलब है कि विद्युतीकरण के लिए 1 फरवरी को केंद्रीय बजट में आवंटन प्राप्त हुआ है।प्रस्ताव के मुताबिक 18.89 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना में स्टेशनों के बीच ट्रेन की गति बढ़ाने और मार्ग के माध्यम से मेमू सेवाओं को शुरू करने के लिए 71-किलोमीटर लाइन मार्ग को कवर किया जाएगा जो यात्रियों, विशेषकर छात्रों और कार्यालय जाने वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
01 Dec 2024 17:03:10
Photo: mieknathshinde FB Page