उच्च न्यायालय ने एनएचएआई को विवादास्पद हलफनामा वापस लेने की अनुमति दी

उच्च न्यायालय ने एनएचएआई को विवादास्पद हलफनामा वापस लेने की अनुमति दी

उच्च न्यायालय ने एनएचएआई को विवादास्पद हलफनामा वापस लेने की अनुमति दी

फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पर्यावरण और वन्यजीवों के लिए काम करने वाले दो संगठनों को 5 लाख रुपए दान करने के अपने विवादास्पद हलफनामे को वापस लेने की अनुमति दी है।

Dakshin Bharat at Google News
गौरतलब है कि भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद और भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून को 2.50 लाख रुपए का दान दिया गया था।

एनएचएआई को अपने हलफनामे को वापस लेने की अनुमति देते हुए मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओका और न्यायमूर्ति सचिन शंकर मगदुम की एक खंडपीठ ने कहा कि उन्हें आशा और विश्वास है कि एनएचएआई के अधिकारी पर्यावरण कानूनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएंगे।

मालूम हो कि एनएचएआई ने एक हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया था कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दायर जनहित याचिकाओं में राजमार्गों के मानदंडों का उल्लंघन किया गया था।

हलफनामे पर अदालत ने पिछली सुनवाई में कहा कि एनएचएआई का दृष्टिकोण चौंकाने वाला है। इसमें पर्यावरण के बारे में संवेदनशीलता की पूरी कमी दिखाई गई है।

वहीं अदालत ने एनएचएआई के अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वह एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को पूछताछ करने के लिए नामित करे।

इसके बाद एनएचएआई ने 2 फरवरी को दर्ज आपत्तियों के बयान के साथ दायर हलफनामे को वापस लेने की अनुमति देने के लिए अदालत से अनुरोध किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं