प्रश्न पत्र लीक मामले में बेलगावी से एक और व्यक्ति गिरफ्तार
On
प्रश्न पत्र लीक मामले में बेलगावी से एक और व्यक्ति गिरफ्तार
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक लोक सेवा आयोग प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने बेलगावी से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक शिवलिंग पाटिल को गिरफ्तार किया गया है।
बेंगलूरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि वह एक कोचिंग सेंटर संचालित करता है जो एक साल पहले बंद हो गया था।पुलिस के अनुसार, शिवलिंग पाटिल परीक्षा देने वाले प्रतिभागियों के संपर्क में रहता था और उन्हें परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाता था।
गौरतलब है कि केपीएससी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों सहित अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मालूम हो कि यह मामला 22 जनवरी को सामने आया था जिसमें प्रथम श्रेणी सहायक परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने पर दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई थी। केपीएससी ने गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद परीक्षा रद्द कर दी थी।
Tags: