बेंगलूरु: एचएसआर लेआउट के कई इलाकों में इस सप्ताह बिजली कटौती

बेंगलूरु: एचएसआर लेआउट के कई इलाकों में इस सप्ताह बिजली कटौती

बेंगलूरु: एचएसआर लेआउट के कई इलाकों में इस सप्ताह बिजली कटौती

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के एचएसआर लेआउट में विभिन्न इलाकों में 11 से 16 जनवरी के बीच बिजली कटौती होगी। इसकी वजह 11 केवी ओवरहेड (ओएच) लाइन का भूमिगत (यूजी) केबलों में बदलाव और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने से संबंधित कार्य है।

Dakshin Bharat at Google News
बताया गया कि एचएसआर लेआउट के पहले और दूसरे सेक्टर में 11 और 12 जनवरी को, जबकि सातवें सेक्टर में 13 जनवरी को बिजली कटौती होगी। इसी प्रकार, तीसरे सेक्टर में 15 जनवरी को, जबकि 27वीं मेन रोड पर 16 जनवरी को बिजली कटौती होगी।

इस संबंध में बेसकॉम ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा 11 केवी ओएच लाइन के यूजी केबल में रूपांतरण, एलटी यूजी/एबी केबल द्वारा एलटी ओएच लाइन और ओएफसी केबल बिछाने के काम को पूरा करने के वास्ते उपभोक्ताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया जाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download