बेंगलूरु: एचएसआर लेआउट के कई इलाकों में इस सप्ताह बिजली कटौती
On
बेंगलूरु: एचएसआर लेआउट के कई इलाकों में इस सप्ताह बिजली कटौती
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के एचएसआर लेआउट में विभिन्न इलाकों में 11 से 16 जनवरी के बीच बिजली कटौती होगी। इसकी वजह 11 केवी ओवरहेड (ओएच) लाइन का भूमिगत (यूजी) केबलों में बदलाव और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने से संबंधित कार्य है।
बताया गया कि एचएसआर लेआउट के पहले और दूसरे सेक्टर में 11 और 12 जनवरी को, जबकि सातवें सेक्टर में 13 जनवरी को बिजली कटौती होगी। इसी प्रकार, तीसरे सेक्टर में 15 जनवरी को, जबकि 27वीं मेन रोड पर 16 जनवरी को बिजली कटौती होगी।इस संबंध में बेसकॉम ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा 11 केवी ओएच लाइन के यूजी केबल में रूपांतरण, एलटी यूजी/एबी केबल द्वारा एलटी ओएच लाइन और ओएफसी केबल बिछाने के काम को पूरा करने के वास्ते उपभोक्ताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया जाता है।
Tags: