पोतविहार के लिए न्यू मंगलूर पोर्ट पहुँचा क्रूज जहाज एडअवीटा

पोतविहार के लिए न्यू मंगलूर पोर्ट पहुँचा क्रूज जहाज एडअवीटा

Tourists of AIDA VITA Panama ship being welcomed by Dakshin Kannada tradition style at New Mangaluru Port premises in Monday. 1154 foreign tourists arrived to visit Mangaluru city and outskirts. -KPN ### 1154 foreign tourists arrived to visit Mangaluru

मंगलूरु/दक्षिण भारत। न्यू मंगलूरु पोर्ट पर पोतविहार (क्रूज) सीजन की शुरुआत के साथ ही सोमवार को एक क्रूज जहाज बंदरगाह पर पहुँचा। गोवा से आए इस क्रूज जहाज एडअवीटा में 1200 यात्रियों और 204 क्रू मेम्बर हैं तथा मंगलूर एवं आसपास के क्षेत्रों में घूमने के बाद कोची के लिए प्रस्थान करेगा। न्यू मंगलूर पोर्ट ट्रस्ट (एनएमपीटी) के अध्यक्ष एवी रमन ने कहा कि जहाज में यात्रा कर रहे लगभग 400 से 500 यात्रियों ने विभिन्न स्थानीय स्थलों का दौरा करने की इच्छा जताई है। एनएमपीटी ने इन यात्रियों को विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए हेली-टूरिज्म की सुविधा मुहैया कराई। इसी तरह से 12 नवम्बर को पहुँचने वाले एक अन्य जलपोत के 16 यात्रियों ने बेकर फोर्ट तथा मुडबिदरी स्थित 1000 पिलर बासदी का दौरा करने के लिए बुकिंग कराई है। उन्होंने कहा कि इस बार के क्रूज सीजन में न्यू मंगलूर पोर्ट पर आने वाले 24 क्रूज जलपोतों ने पहले ही पुष्टि कर दी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News