श्रीनिवास ओका ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

श्रीनिवास ओका ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

शपथ लेते हुए न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका ने यहां शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई आर वाला ने राजभवन में न्यायमूर्ति ओका को पद की शपथ दिलाई।

Dakshin Bharat at Google News
एक अधिकारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ओका ने राजभवन के ग्लास हाउस में कर्नाटक उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में अंग्रेजी में शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर, राज्य के मुख्य सचिव विजय भास्कर, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और राज्य सरकार के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

बॉम्बे उच्च न्यायालय के 58 वर्षीय न्यायमूर्ति ओका ने न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी का स्थान लिया है, जिन्हें जनवरी में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। 8 आठ अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल को ओका की नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अधिसूचित कराया।

ओका को अगस्त, 2003 में बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और नवंबर, 2005 में इसी अदालत के स्थायी न्यायाधीश बनाए गए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?