उम्मीदवारों के चयन हेतु सर्वेक्षण करा रही है कांग्रेस
उम्मीदवारों के चयन हेतु सर्वेक्षण करा रही है कांग्रेस
बेंगलूरु। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी एक सर्वेक्षण कर रही है ताकि उसे वर्ष-२०१८ के विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन और रणनीति तय करने में मदद मिले । परमेश्वर ने यहां पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वेक्षण कर रही है और इनके पूरे होने के बाद पार्टी सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएगी ।यह पूछे जाने पर कि क्या चुनावों में उम्मीदवारों के चयन के लिए यह सर्वेक्षण किया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा, हम इसका इस्तेमाल करेंगे । हमें जमीनी हकीकत का पता होना चाहिए, स्वाभाविक तौर पर चयन प्रक्रिया में इससे मदद मिलेगी । उन्होंने कहा, सर्वेक्षण चल रहा है, हम हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वेक्षण करेंगे । हम बुनियादी आंक़डे इकट्ठा करेंगे, जिसके आधार पर हम राय भी बनाएंगे । बहरहाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि सिर्फ सर्वेक्षण ही उम्मीदवारों के चयन का पैमाना नहीं होगा ।फ्द्य·र्ैंय्द्य ृय्स्द्य ्यप्थ्य्द्भ·र्ैंह्र ·र्ष्ठैं ·र्ैंय्द्ब·र्ैंय्ज् ·र्ैंय् ब्ह्ख्य् फ्प्ष्ठश्चूय्ह्लय्इससे पहले, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने घोषणा की थी कि कांग्रेस अपनी सरकार और विधायकों के कामकाज पर एक सर्वेक्षण कराएगी ताकि विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया जा सके। वहीं भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा ने पिछले महीने कहा था कि उनकी पार्टी वर्ष-२०१८ के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के लिए एक बाहरी एजेंसी से सर्वेक्षण कराएगी और पार्टी चुनावों की तैयारी में जुट गई है ।