पुद्दुचेरी सरकार ‘ब्लू व्हेल’ पर लगाएगी रोक : नारायणसामी

पुद्दुचेरी सरकार ‘ब्लू व्हेल’ पर लगाएगी रोक : नारायणसामी

पुद्दुचेरी। पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ब्लू व्हेल चैलेंज की बुराई पर रोक लगाने के लिए कानून लाएगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ क़डी कार्रवाई करेगी। देश के विभिन्न हिस्सों में इस ऑनलाइन गेम को खेलने के बाद किशोर विद्यार्थियों द्वारा कथित रुप से खुदकुशी कर लेने की खबरों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह गंभीर चिंता का विषय है और अभिभावकों को अपने बच्चों के आचरण पर क़डी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी सरकार स्थिति पर क़डी नजर रखने के लिए शीघ्र ही पुलिस की साइबर अपराध शाखा के माध्यम से निगरानी समितियां गठित करेगी। नारायणसामी ने कहा, इस गेम में शामिल लोगों के खिलाफ क़डी कार्रवाई की जाएगी। इस बुराई पर रोक लगाने के लिए पुद्दुचेरी में शीघ्र ही कानून भी लाया जाएगा। उन्होंने केंद्र से इस बुराई पर तत्काल ध्यान देने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने नीट मामले में तमिलनाडु में १७ साल की एक ल़डकी के खुदकुशी कर लेने पर भी दुख प्रकट किया। यह ल़डकी नीट आधारित मेडिकल परीक्षाओं के खिलाफ अदालत पहुंची थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download