बुनियादी बातों पर लगातार कर रहे काम, ताकि दिनोंदिन मजबूत हो भारत की अर्थव्यवस्था: मोदी
प्रधानमंत्री ने 'इन्वेस्ट कर्नाटक 2022' के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया
नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'इन्वेस्ट कर्नाटक 2022' के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया था। आप भी जानते हैं कि नतीजे तब आ रहे हैं, जब दुनिया कोविड महामारी और युद्ध की परिस्थितियों से जूझ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक वह जगह है, जहां परंपरा मौजूद है, और तकनीक भी। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर प्रकृति और संस्कृति के बीच खूबसूरत तालमेल देखा जा सकता है। यह वह स्थान है, जो न केवल अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए, बल्कि अपने जीवंत स्टार्टअप के लिए भी जाना जाता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही यह ग्लोबल क्राइसिस का दौर है, लेकिन दुनियाभर के विशेषज्ञ, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं। हम बुनियादी बातों पर लगातार काम कर रहे हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था दिनोंदिन मजबूत हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भारत ने जो भी मुक्त व्यापार सौदे किए हैं, उससे दुनिया को भारत की तैयारियों की झलक मिल गई है। एक ओर जहां हम एफडीआई क्षेत्र में तेजी से विकास का अनुभव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश में चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया इंटस्ट्री 4.0 की तरफ बढ़ रही है। भारत के युवा, बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं। भारत में 8 साल में 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स बने हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कर्नाटक के पास डबल इंजन की पावर है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कर्नाटक लगातार टॉप रैकर्स में अपनी जगह बनाए हुए है। फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से 400 कर्नाटक में हैं। भारत के 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न में से 40 से ज्यादा कर्नाटक में हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के तरीके को बदल दिया है। विकासशील बुनियादी ढांचे के साथ-साथ मौजूदा बुनियादी ढांचे का नक्शा भी तैयार किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान लास्ट माइल कनेक्टिविटी का ध्यान रखा जाता है।