ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण संबंधी 103वें संविधान संशोधन की वैधता बरकरार

ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण संबंधी 103वें संविधान संशोधन की वैधता बरकरार

शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण संविधान के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन नहीं करता


नई दिल्ली/भाषा। उच्चतम न्यायालय ने दाखिलों और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को दो के मुकाबले तीन मतों के बहुमत से सोमवार को बरकरार रखा।

Dakshin Bharat at Google News
शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण संविधान के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन नहीं करता। सुनवाई की शुरुआत में प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चार विभिन्न फैसले हैं।

न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने अपना निर्णय पढ़ते हुए कहा कि 103वें संविधान संशोधन को संविधान के मूल ढांचे को भंग करने वाला नहीं कहा जा सकता।

न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने कहा कि 103वें संविधान संशोधन को भेदभाव के आधार पर रद्द नहीं किया जा सकता।

न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने उनके विचारों से सहमति जताई और संशोधन की वैधता को बरकरार रखा।

न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट ने अपना अल्पमत का विचार व्यक्त करते हुए ईडब्ल्यूएस आरक्षण संबंधी संविधान संशोधन पर असहमति जताई और उसे रद्द कर दिया। प्रधान न्यायाधीश ललित ने न्यायमूर्ति भट के विचार से सहमति व्यक्त की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

‘एक देश एक चुनाव’ अमृतकाल की अमृत उपलब्धि बने ‘एक देश एक चुनाव’ अमृतकाल की अमृत उपलब्धि बने
ललित गर्गमोबाइल: 9811051133 नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी...
नेता चुनाव में मस्त, दालों के भावों से लोग पस्त
श्रद्धा से किया जाने वाला पितृसंबंधी दानकर्म है श्राद्ध
स्वदेश लौटे डीके शिवकुमार, अमेरिकी दौरे को लेकर कही यह बात
दिल्ली: केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया
जब तक भाजपा है, मोदी सरकार है, कश्मीर की ओर कोई 'आंख उठाकर' भी नहीं देख सकता: शाह
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधी 'आप' के फैसले पर क्या बोलीं आतिशी?