वोट बैंक को साधने के लिए केजरीवाल के इशारे पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है: भाजपा

वोट बैंक को साधने के लिए केजरीवाल के इशारे पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है: भाजपा

गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री ने जो वक्तव्य दिया है, उसने न केवल हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि राष्ट्र की अखंडता पर भी एक गहरा प्रहार  किया है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री ने जो वक्तव्य दिया है, उसने न केवल हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि राष्ट्र की अखंडता पर भी एक गहरा प्रहार  किया है।

भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, वीडियो में जो शब्द बोले जा रहे हैं, यह स्पष्ट कर देता है कि आपको हिंदू धर्म से और हिंदू धर्म के अनुयायियों से किस तरह से नफरत है। वोट के खातिर केजरीवाल आप कितना गिरेंगे!

भाटिया ने कहा कि चुनाव को देखते हुए वोट बैंक को साधने के लिए केजरीवाल के इशारे पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है। वो भी आहत आपका वह मंत्री करता है जिसका डिपार्टमेंट सोशल जस्टिस है।

भाटिया ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आप ऐसे मंत्री को, जो नफरत फैला रहा है, जो दंगे कराना चाहता है, उसे तुरंत बर्खास्त करें।

भाटिया ने कहा कि केजरीवाल, आपको कान पकड़कर पूरे भारत से माफी मांगनी चाहिए। और ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, जो नफरत फैला रहा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्पष्ट है, शब्द मंत्री के हो सकते हैं, लेकिन ये जहरीली सोच और निर्देश अरविंद केजरीवाल के हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए
Photo: PixaBay
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद सैकड़ों लोगों की हालत गंभीर, बढ़ेगी इजराइल से तनातनी!
सिद्दरामय्या का दावा- 'जल्द ही केंद्र में बनेगी इंडि गठबंधन की सरकार'
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें मंत्रिमंडल ने स्वीकार कीं: अश्विनी वैष्णव
लेबनान में एकसाथ कैसे फटे हजारों पेजर, साइबर हमले का यह स्वरूप कितना घातक?
मोसाद की खतरनाक योजना, कैसे पेजर पर एक संदेश के बाद धमाकों से दहला लेबनान?
लेबनान में पेजर धमाकों से हर कोई हैरान, भड़का ईरान