उप्रः जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद ठेले में करंट से 5 लोगों की मौत

उप्रः जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद ठेले में करंट से 5 लोगों की मौत

ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के तार से छू गया और लोग करंट की चपेट में आ गए


बहराइच/भाषा। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में रविवार तड़के चार बजे बारावफात के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद करंट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर संवाददाताओं को बताया, शनिवार रात नानपारा कोतवाली के भग्गड़वा गांव में बारावफात का जुलूस निकाला गया था। जुलूस रात में दो बजे समाप्त हो गया था। इसके बाद कुछ लड़के जुलूस का ठेला लेकर बगल के गांव मासूपुर चले गए थे।

चौधरी ने बताया, इसी ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के तार से छू गया और लोग करंट की चपेट में आ गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में पांच लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि भग्गड़वा निवासी सूफियान (12), इलियास (16) और अशरफ अली (30) तथा मल्हीपुर (श्रावस्ती) के रहने वाले शफीक (12) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भग्गड़वा निवासी तबरेज (16) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

चौधरी के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसे भग्गड़वा गांव के मुराद (18), आफताब (12) और चांदबाबू (18) को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया, परिजन ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। उनका कहना है कि घटना अचानक हुई, जिसमें किसी का दोष नहीं है। इसलिए वे पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में झुलसे लोगों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download