इतिहास में सबसे कम समय में भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल के मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ाः भाजपा

संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप सरकार पर खूब हमला बोला।
पात्रा ने कहा कि जब किसी राज्य में चुनाव आता है तो अरविंद केजरीवाल की नौटंकी शुरू हो जाती है। वे कहते हैं कि सर्वे आ गया है, मैं जीत गया हूं। ऐसा ही हिमाचल और उत्तराखंड में बोल रहे थे। आज पता नहीं आम आदमी पार्टी वहां कहां है!पात्रा ने कहा कि इतिहास में सबसे कम समय के अंदर अगर किसी सरकार में सबसे ज्यादा मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा देना पड़ा हो तो वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी है।
पात्रा ने कहा कि दिल्ली पर लगभग तीन हजार करोड़ का कर्ज है! जब आप 144 करोड़ रुपए शराब ठेकेदारों का माफ कर देंगे। जिस प्रकार बिजली घोटाला कर रहे हैं, डीटीसी बस में हजारों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं। तो यह कर्ज तो होगा ही केजरीवालजी!
पात्रा ने कहा कि केजरीवाल, आप कट्टर बेइमान हैं, जो जेल जाने के लिए भी अपने मंत्रियों को प्रोत्साहित करते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
