एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, एक आतंकवादी ढेर, जवान शहीद
On

उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह सेक्टर के गुरान नाला अमरोही में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है
श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया। वहीं, एक जवान भी शहीद हुआ है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह सेक्टर के गुरान नाला अमरोही में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। गोलीबारी में घुसपैठिया मारा गया है।मौके से एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 200 एके कारतूस, तीन पिस्तौल, चार पिस्तौल मैगजीन और चार हथगोले बरामद हुए हैं। ये पंक्तियां लिखे जाने तक अभियान जारी था। बता दें कि हाल में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों का खात्मा हुआ है।
Tags: