योगी के बुलडोजर का खौफ: 5 शराब माफिया ने थाने में आत्मसमर्पण किया, 4 निकले हिस्ट्रीशीटर

योगी के बुलडोजर का खौफ: 5 शराब माफिया ने थाने में आत्मसमर्पण किया, 4 निकले हिस्ट्रीशीटर

पुलिस द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई


शाहजहांपुर/भाषा। शाहजहांपुर जिले में अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले कथित पांच शराब माफिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Dakshin Bharat at Google News
ये माफिया हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे और कहा, ‘हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं। हम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने आए हैं।’ शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के मेनिया गांव में पांच शराब माफिया रहते हैं, जो कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से शुक्रवार शाम हाथों में पोस्टर पकड़कर पांच लोगों ने थाना खुटार में थाना प्रभारी धनंजय सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। एसपी ने बताया कि जिन शराब माफिया ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें से चार हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं।

उन्होंने कहा कि माफिया के हाथों में जो पोस्टर था उसमें लिखा है कि, 'मैं कच्ची शराब बनाने और बेचने का कार्य करता हूं, परंतु योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आप शराब बनाने का काम छोड़ रहा हूं, अब कभी शराब नहीं बनाऊंगा, इसीलिए आत्मसमर्पण करने आया हूं।'

आनंद ने बताया कि आरोपी कश्मीर सिंह, रोशन सिंह, देशराज सिंह, चमन सिंह और गुरमीत ने थाने में शराब कारोबार न करने की शपथ खाई। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी शराब विक्रेताओं को चेतावनी देकर भविष्य में अपराध न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download