यूक्रेन से भारत लौटे तो छलके आंसू, छात्रा बोली- खुशी है कि सरकार हमें सुरक्षित ले आई

यूक्रेन से भारत लौटे तो छलके आंसू, छात्रा बोली- खुशी है कि सरकार हमें सुरक्षित ले आई

कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन से फंसे भारतीय नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यूक्रेन में रूस के हमलों के बीच वहां फंसे भारतीय विद्यार्थियों की घर वापसी की कोशिशें जारी हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्नाटक सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य के करीब 30 विद्यार्थियों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के आंकड़ों के अनुसार, अब तक प्राप्त सबमिशन के आधार पर, लगभग 397 लोग यूक्रेन में फंसे हुए थे, जिनमें से 129 बेंगलूरु से थे।

कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन से फंसे भारतीय नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। ऑपरेशन गंगा के तहत संचालित निकासी उड़ानों ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती देशों रोमानिया, बुडापेस्ट, बुखारेस्ट आदि के माध्यम से निकालना शुरू किया है। इस दौरान कर्नाटक के लगभग 30 विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ऐसे हुई वतन वापसी
12 विद्यार्थियों का पहला जत्था रविवार सुबह 8.40 बजे मुंबई से बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक और नोडल अधिकारी राजन ने यहां विद्यार्थियों का स्वागत किया। बयान के अनुसार, 13 विद्यार्थियों का दूसरा और राज्य के पांच विद्यार्थियों का तीसरा जत्था दिल्ली पहुंच गया है। वह रविवार रात बेंगलूरु पहुंचेगा। उन्हें कर्नाटक भवन में ठहराया गया है।

खुशी है, हमें सरकार सुरक्षित ले आई
वतन वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए एक छात्रा ने कहा, भारत सरकार, भारतीय दूतावास, कर्नाटक सरकार हमें सुरक्षित ले आए हैं। उन्होंने हमारे लिए टिकट की व्यवस्था की। उम्मीद है कि यूक्रेन में फंसे अन्य छात्र भी सुरक्षित लौट आएंगे। हालांकि इस दौरान डर था लेकिन दूतावास ने हमें सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है।

एक अन्य छात्र ने कहा, 'हमें रोमानिया सीमा से निकाला गया, क्योंकि हम यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में थे।'

कीव और खार्किव जैसे स्थानों में अपने दोस्तों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए एक छात्र ने कहा, 'वे संकट में हैं क्योंकि उधर बमबारी हो रही है। लोग बंकरों में शरण ले रहे हैं। उनमें से अधिकांश में बुनियादी चीजों की कमी है।'

सुविधा केंद्र
बता दें कि कर्नाटक के विद्यार्थियों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक सुविधा केंद्र खोला है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download