उत्तर प्रदेश में परिवारवादी राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला

उत्तर प्रदेश में परिवारवादी राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला

कासगंज में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया


कासगंज/दक्षिण्ा भारत/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लिए राजनीति में परिवारवाद को सबसे घातक बताते हुए मतदाताओं को आगाह किया है कि इस चुनाव में परिवारवादी ताकतें प्रदेश में माफियाराज को फिर से आबाद करने की फिराक में हैं। श्री मोदी ने राज्य में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एटा जनपद के कासगंज में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के गठबंधन को परिवारवाद का पोषक बताकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को संविधान के लिए भी सबसे बड़ा खतरा बताया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा, 'परिवारवाद, संविधान के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है। डॉ. अंबेडकर चाहते तो अपने परिवार की एक अलग पार्टी बना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे जानते थे कि परिवारवाद, युवा प्रतिभाओं के लिये सबसे बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में समाज के सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिए एक साथ हुए कामों का हवाला देकर मतदाताओं आगाह भी किया कि अगर विकासवादी सरकार के बजाय परिवारवादियों की सरकार आ गई तो माफियाराज कायम करने के लिये विकास योजनाएं रोक दी जाएंगी। उन्होंने कहा, 'घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं। इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है। उन्होंने कहा, 'अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूँ। ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download