अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए हुई खुदाई तो जमीन उगलने लगी प्रतिमाएं और प्राचीन अवशेष

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए हुई खुदाई तो जमीन उगलने लगी प्रतिमाएं और प्राचीन अवशेष
रिपोर्ट के अनुसार, खुदाई में प्राचीन कुआं, सात ब्लैक टच स्टोन स्तंभ मिले हैं। यही नहीं, खुदाई में पुष्प कलश, अम्लक, दोरजाम्ब एवं विभिन्न कलाकृतियों युक्त मेहराब के पत्थर, छह रेड सैंड स्टोन के स्तंभ भी निकले हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गर्भगृह में समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया। समतलीकरण के कार्य में तीन जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। साथ ही दो ट्रैक्टर, एक क्रेन और 10 मजदूर भी लगाए गए हैं।
जब मंदिर के लिए जमीन समतल की गई तो उक्त प्राचीन अवशेष बाहर निकलने लगे। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं। यूजर्स टिप्पणी कर रहे हैं कि इससे इतिहासकारों और रामभक्तों के उस दावे पर एक बार फिर मुहर लग गई है कि यहीं प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ और यहां उनका भव्य मंदिर विराजमान था।
बताया गया है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर निर्माण संबंधी कार्य किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने के बाद विभिन्न राज्यों से कारीगरों और मजदूरों को लगाया जाएगा, जिससे काम में तेजी आएगी।
About The Author
Related Posts
Latest News
