दिन में चिकित्सा सम्मेलन से गायब रहे पाक प्रतिनिधि, रात को खाने के वक्त तुरंत हाजिर!
दिन में चिकित्सा सम्मेलन से गायब रहे पाक प्रतिनिधि, रात को खाने के वक्त तुरंत हाजिर!
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। खुद के बिगड़ते हालात को नजरअंदाज कर दुनिया के हर मंच पर भारत से दुश्मनी और नफरत दिखाने में व्यस्त पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने ऐसी हरकत की है जिसकी वजह से उसकी खूब किरकिरी हो रही है।
दिल्ली में दो दिवसीय सैन्य चिकित्सा सम्मेलन (मिलिटरी मेडिसन कॉन्फ्रेंस) का आयोजन हुआ तो पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल इसमें शामिल नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि रात का खाना तैयार हो गया है तो वे पकवानों से ‘दो-दो हाथ’ करने के लिए तुरंत हाजिर हो गए।एक रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई सहयोग संगठन द्वारा उक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने शिरकत नहीं की। चूंकि भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान इस कदम का विरोध कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी प्रतिनिधियों की गैर-मौजूदगी की यह वजह हो सकती है।
Army Sources: Pakistani representatives gave a miss to the two-day military medicine conference of the Shanghai Cooperation Organisation and attended only the dinner held yesterday, in Delhi. pic.twitter.com/9gC20RgxcB
— ANI (@ANI) September 13, 2019
हालांकि, पाकिस्तानियों का विरोध सिर्फ सम्मेलन तक ही सीमित रहा। पकवानों में उन्होंने भरपूर रुचि दिखाई और शुक्रवार शाम को ठीक समय पर आ जुटे। सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी अपनी प्लेटें भरने में ‘दूसरों से आगे और काफी व्यस्त’ दिखे।
रिपोर्ट के अनुसार, सम्मेलन में 40 भारतीय और 27 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। साल 2017 में शंघाई सहयोग संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद भारत द्वारा यह पहला आयोजन था। उसी साल पाकिस्तान भी इसका सदस्य बना था।
दिन में सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पाकिस्तानी प्रतिनिधियों की सीटें खाली रहीं। वहीं, ये पाकिस्तानी रात्रिभोज में उपस्थित हो गए और उसका लुत्फ उठाया।