पाक पर वायुसेना की कार्रवाई से खुश इस परिवार ने नवजात शिशु का नाम रखा ‘मिराज सिंह’

पाक पर वायुसेना की कार्रवाई से खुश इस परिवार ने नवजात शिशु का नाम रखा ‘मिराज सिंह’

सांकेतिक चित्र

जोधपुर/(भाषा)। राजस्थान के नागौर जिले के दबरा गांव में एक नवजात शिशु का नाम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने वाले भारत के लड़ाकू विमानों मिराज-2000 पर रखा गया है।

Dakshin Bharat at Google News
शिशु का नाम मिराज सिंह राठौड़ रखा गया है। वह बालाकोट में हवाई हमलों के कुछ ही मिनट बाद पैदा हुआ था। उसके परिवार के कुछ सदस्य भारतीय सशस्त्र बलों में सेवाएं दे रहे हैं।

शिशु के पिता महावीर सिंह एक विद्यालय में अध्यापक हैं। उन्होंने कहा, ‘वायुसेना की वीरता का जश्न मनाने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं था। मिराज विमानों से किए गए हवाई हमलों और बच्चे का जन्म समय समान था। लिहाजा हमने उसका नाम विमानों के नाम पर रखने का फैसला किया।

शिशु का नाम उसके एक नजदीकी संबंधी ने सुझाया था जो वायुसेना में सेवाएं दे रहे हैं। शिशु ने हमले वाली रात करीब तीन बजकर 50 मिनट पर जन्म लिया था। सोशल मीडिया पर इस बच्चे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download