अमेरिका ने भारत को ऐसे दी दोस्ती के दिन की मुबारकबाद, देखकर दिल खुश हो जाएगा
अमेरिका ने भारत को ऐसे दी दोस्ती के दिन की मुबारकबाद, देखकर दिल खुश हो जाएगा
नई दिल्ली। फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ तो आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन अमेरिका ने इसका इस्तेमाल कर जिस अंदाज में भारत को दोस्ती के दिन (फ्रेंडशिप डे) की मुबारकबाद दी है, वह बहुत खास है। इसका वीडियो बनाकर अमेरिकी दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है।
चूंकि अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार अमेरिका ने जिस अंदाज में मुबारकबाद दी, वह काफी दिलचस्प था। वीडियो में आप जिन लोगों को डांस करते देखेंगे, वे अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी हैं। यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए शानदार प्रस्तुति बताया है। उन्होंने अमेरिका व भारत की दोस्ती को और मजबूत बनाने की बात कही है। आप भी देखिए यह वीडियो:ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे🇺🇸🇮🇳! #USIndiaDosti continues to grow stronger in 2018. We wish all of you a very #HappyFriendshipDay. Special Thanks: Sholay Media & Entertainment Pvt. Ltd. @SrBachchan @aapkadharam @MIB_India pic.twitter.com/ih8uKc8eYA
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) August 5, 2018
दूतावास ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर भी पोस्ट की है।
On this #FriendshipDay, three cheers for #USIndiaDosti. pic.twitter.com/g2IuQ5NrJ6
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) August 5, 2018
जरूर पढ़िए:
– तो फ़ौज नहीं, इस एप की ‘कृपा’ से चुनाव जीते हैं इमरान ख़ान!
– मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुजुर्ग ने मांगी मनौती, पेट के बल कर रहे 90 किमी यात्रा
– पढ़िए मां ढाकेश्वरी के उस मंदिर की कहानी जिसका मज़ाक उड़ाने के बाद युद्ध में हारा पाकिस्तान