मोदी ने युवाओं को स्वच्छ भारत इंटर्नशिप से जुड़ने का सुझाव दिया

मोदी ने युवाओं को स्वच्छ भारत इंटर्नशिप से जुड़ने का सुझाव दिया

नई दिल्ली/भाषाछात्रों एवं युवाओं को स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिपमें हिस्सा लेने का सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिए यह इंटर्नशिप शुरू की है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाि़डयों के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख किया और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने शूटिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस में खिलाि़डयों के शानदार प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने महिला खिलाि़डयों के प्रदर्शन की खास तौर पर तारीफ की।मोदी ने देशवासियों को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने अपने संबोधन में बौद्ध पर्यटन आधारभूत ढांचे के विकास, रवीन्द्र संगीत के महत्व, जल संरक्षण एवं प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के तीन मंत्रालय खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेएल मंत्रालय आदि ने मिलकर एक स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटनशिप २०१८ शुरू की है। उन्होंने कहा, कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी और एनएसएस के नौ़जवान, नेहरु युवा केंद्र के युवा जो समाज के लिए, देश के लिए कुछ करना और कुछ सीखना चाहते हैं, समाज के बदलाव से अपने आप को जो़डना चाहते हैं, उसके निमित्त बनना चाहते हैं; जिनमें एक सकारात्मक ऊर्जा को लेकर समाज में कुछ-न-कुछ कर गु़जरने का इरादा है, उन सब के लिए अवसर है और इससे स्वच्छता को भी बल मिलेगा। मोदी ने कहा कि इसके तहत जो सर्वोत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज में उत्तम काम किया होगा, विश्वविद्यालय में किया होगा – ऐसे सभी लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएँगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्एक इंटर्न को स्वच्छ भारत मिशनकी ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इतना ही नहीं, जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उन्हें दो क्रेडिट प्वॉइंट भी देगा। फिट इंडिया कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछली बार लोगों से फिट इंडिया कार्यक्रम से जु़डने का आह्वान किया था, उन्हें खुशी है कि लोगों ने इस पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम में योगदान के लिए अभिनेता अक्षय कुमार की भी तारीफ की। मोदी कहा कि २१ जून को योग दिवस है और उन्हें उम्मीद है कि सभी लोगों ने इसकी तैयारी शुरु कर दी होगी।जल संरक्षण को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जल-संरक्षण और जल-प्रबंधन की दिशा में अहम प्रयास किए गए हैं और हर साल मनरेगा बजट से हटकर जल-संरक्षण और जल-प्रबंधन पर औसतन ३२ ह़जार करो़ड रूपए खर्च किए गए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की
केरल, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य राज्यों में इसकी उपस्थिति बढ़ेगी
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने दिया यह बयान
मैसूरु: ऑनलाइन सट्टेबाजी से वित्तीय परेशानी के कारण दंपति ने उठाया खौफनाक कदम
सनी देओल ने इस शहर में शुरू की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग
प. बंगाल: भाजपा विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना दिया
उच्चतम न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई कड़ी फटकार
दुराचार से दूर, व्यसनमुक्त यौवन किसी चमत्कार से कम नहीं: आचार्य विमलसागरसूरी