ऑनलाइन टिकट कंपनी के खिलाफ फीफा की शिकायत

ऑनलाइन टिकट कंपनी के खिलाफ फीफा की शिकायत

ज्यूरिख/वार्ताअंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने अगले सप्ताह से रूस में शुरू होने जा रहे विश्वकप के टिकटों की अवैध रूप से पुन: बिक्री के लिए ऑनलाइन टिकट कंपनी वियागोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।फीफा ने कहा कि वह दर्शकों को अवैध टिकट बिक्री से बचाने के लिए कदम उठा रहा है। ज्यूरिख स्थित फीफा कार्यालय ने मंगलवार को वियागोगो नामक कंपनी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फीफा ने स्विस कंपनी के खिलाफ अनुचित बा़जार स्पर्धा में शामिल होने का आरोप लगाते हुएमामला दर्ज कराया है।वियागोगो ने हालांकि इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन वैश्विक फुटबाल संस्था ने अपने बयान में कहा फीफा का एकमात्र लक्ष्य अवैध टिकट बा़जार के खिलाफ ल़डना है ताकि फीफा २०१८ विश्वकप के दौरान प्रशंसकों की सुरक्षा और हितों की रक्षा की जा सके।फीफा ने बताया कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट ही विश्वकप के लिए टिकट खरीदने के लिए सही प्लेटफार्म है जहां पर १५ जुलाई तक टिकटों को खरीदा जा सकता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download