लखनऊ/वार्ताप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में ६० हजार २२८ करो़ड रुपए की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में देश के जानेमाने उद्योगपतियों की मौजूदगी में मोदी ने ८१ परियोजनाओं की आधारशिला पर प्रतीतातमक हस्ताक्षर किए।इस मौके पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बि़डला अडानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, लू लू ग्रुप के प्रबंध निदेशक युसूफ अली, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह-संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव, टोरेंट ग्रुप के अध्यक्ष सुधीर मेहता, आईटीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी, जीएमआर लिमिटेड के चेयरमैन जीएम राव और जीवीके ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जीवीके रेड्डी मौजूद थे।इससे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोमेंटो प्रदान करके किया जबकि औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वागत भाषण प़ढा। मोदी ने रविवार को जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें रिलायंस जियो इंफोकाम की १० हजार करो़ड रुपए, भारत संचार निगम लिमिटेड की पांच हजार करो़ड रुपए, इंफोसिस की ५००० करो़ड रुपए और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की २३०० करो़ड रुपए की लागत से लगने वाली परियोजनाए शामिल हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। प्रदेश के ७५ जिलों में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मोदी ने इसके अलावा अडानी पावर २५०० करो़ड रुपए की लागत से ७६५ केवी की घाटमपुर-हापु़ड पारेषण लाइन बिछाने की परियोजना और डिजिटल वालेट के क्षेत्र में देश की जानी-मानी पेटीएम ३५०० करो़ड रुपए की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।इससे पहले मोदी ११४५ बजे अमौसी हवाईअड्डा पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल रामननाइक, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने किया। वहां से मोदी का काफिला स़डक मार्ग से १२०५ बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचा। उत्तर प्रदेश मे निवेश को प्रोत्साहन देने की कवायद के तहत योगी सरकार ने फरवरी में पहली बार यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। समिट में देश के कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश करने के प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी। इस दौरान विभिन्न कॉरपोरेट समूहों ने प्रदेश सरकार के साथ चार लाख २८ हजार रुपए के मेमोरंडम आफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। सूत्रों ने बताया कि करार पत्रों के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में १५.४० प्रतिशत ऊर्जा क्षेत्र में १४.७३ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के क्षेत्र में १०.२० पर्यटन क्षेत्र में १०.१० और नवीकरणीय ऊर्जा में १६.८ प्रतिशत का निवेश किया जाना है।