नई दिल्ली/भाषाकांग्रेस ने भगो़डे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करने को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने चोकसी को एंटीगुआ की नागरिकता पाने के लिए जरूरी ‘क्लीन चिट’’ प्रमाणपत्र मुहैया कराया। पार्टी ने यह भी सवाल किया कि अप्रैल, २०१८ में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोकसी को नागरिकता दिए जाने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कहा कि एंटीगुआ की ‘सिटिजनशिप इन्वेस्टमेंट यूनिट’’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था जिसमें कहा गया है कि मई, २०१७ में भारतीय विदेश मंत्रालय ने मेहुल चोकसी को नागरिकता देने के लिए क्लीन चिट’’ प्रमाणपत्र जारी किया था।