शिवसेना अगला चुनाव अकेले लड़ेगी : रामदास कदम

शिवसेना अगला चुनाव अकेले लड़ेगी : रामदास कदम

मुंबई। अगले आम चुनाव के बाद लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस के संख्या बल में बदलाव की भविष्यवाणी करते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनावों के परिणाम विपक्ष में उत्साह का संचार करेंगे। पार्टी का कहना है, हालांकि विपक्ष के पास सत्तारूढ दल से टक्कर लेने के काबिल कोई नेता नहीं है। शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना’’ के एक संपादकीय में लिखा है कि २०१९ में होने वाले आम चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि’’ से ल़डना होगा।अगले आम चुनावों से पहले भाजपा को उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों से तग़डा झटका लगा है। पार्टी को गोरखपुर, फूलपुर और अररिया तीनों सीटों पर हार का सामना करना प़डा है। सामना ने लिखा है कि उपचुनाव का परिणाम विपक्ष को उत्साह से भर देगा। पार्टी का कहना है कि लोग अब अपनी कल्पना की दुनिया’’’’ से बाहर आ रहे हैं्। केन्द्र और महाराष्ट्र सरकारों में भाजपा के गठबंधन सहयोगी शिवसेना का कहना है, लोगों को अब एहसास हो गया है कि उनके साथ धोखा हुआ है। हालांकि विपक्ष के पास ऐसा नेतृत्व नहीं है जो जनता में व्याप्त आक्रोश को हवा दे सके। हालांकि, शिवसेना ने अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों के बाद संसद में भाजपा और कांग्रेस की सदस्य संख्या में बदलाव आने की बात कही है।पार्टी का कहना है, मोदी- शाह( भाजपा) की पार्टी के पास लोकसभा में फिलहाल २८० सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास ५० सीटें भी नहीं हैं्। यदि अन्य विपक्षी दलों को शामिल कर लिया जाये तो उनकी सम्मिलित सदस्य संख्या १५० भी नहीं पहुंचेगी। वर्ष २०१४ में यह स्थिति थी लेकिन २०१९ में इसमें पक्का बदलाव होगा। सामना ने लिखा है, ( कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधीका कद ब़ढ रहा है लेकिन वह नेता राहुल गांधी नहीं हो सकते हैं्।( राकांपा प्रमुख) शरद पवार, ( पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी और( बसपा सुप्रीमो) मायावती में प्रधानमंत्री बनने की लालसा पल रही है। शिवसेना का कहना है कि नरेन्द्र मोदी की छवि ब़डे पर्दे के हीरो की तरह हो गयी है, कांग्रेस अध्यक्ष को इस छवि से ल़डना होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download