छात्रों को खुद की साइकिल पर बैठकर देना पड़ रही है हाईस्कूल की परीक्षा

छात्रों को खुद की साइकिल पर बैठकर देना पड़ रही है हाईस्कूल की परीक्षा

पटना बिहार के सरकारी स्कूल के हाल से मौजूदा सरकार भी हिल जाएगी। बिहार के जहानाबाद जिले के अरवल में शिक्षा व्यवस्था को करारा तमाचा है। हाई स्कूल में दसवीं की टेस्ट परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा का नजारा देखने के बाद वहां उपस्थित सभी लोगों की निगाहें चौक गई। कुछ छात्र अपनी साइकिल की सीट पर बैठ कर परीक्षा दे रहे थे तो कुछ स्कूल की छत पर बैठे थे। छात्र के द्वारा इस तरह की परीक्षा देते देख कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की सरकार व प्रशासन के तमाम दावे फेल नजर आए। तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह परीक्षा को मजाक बनाया गया है।जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के जहानाबाद जिले के अरवल के सदर प्रखंड उच्च विद्यालय में देखने को मिला। यहां हाई स्कूल की टेस्ट परीक्षा ली जा रही थी। इसी परीक्षा के बाद सीधे मैट्रिक की परीक्षा छात्र देंगे लेकिन स्कूल में लिए जा रहे टेस्ट परीक्षा का नजारा देख सभी चौक गए, किस तरह छात्र साइकिल की सीट पर किताब खोलकर खुलेआम नकल कर रहे हैं तो कुछ छात्र स्कूल की छत पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। बता दें कि सरकार द्वारा सभी उच्च विद्यालय में इन दिनों टेस्ट परीक्षा ली जा रही है। लेकिन यहां छात्रों को टेस्ट परीक्षा देते देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्रों को स्कूल के शिक्षक द्वारा कैसी शिक्षा दी जा रही है। जिस स्कूल में इस तरह का नजारा देखा गया वहां लगभग ३०० छात्र एवं छात्राएं प़ढती हैं। जब छात्रों की इस परीक्षा और स्कूल मैनेजमेंट के बारे में वहां की हेडमास्टर ऊषा कुमारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्र छात्राओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से छात्र ऐसे बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। जब इस तस्वीर के जरिए जिला अधिकारी सतीश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने स्कूल में चल रही परीक्षा में ग़डब़डी के लिए प्रधान अध्यापक को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा