एटीएम कार्ड ठगी रोकने के लिए 4 बैंकों ने जारी किया विकल्प, घर बैठे सुरक्षित करें रकम
एटीएम कार्ड ठगी रोकने के लिए 4 बैंकों ने जारी किया विकल्प, घर बैठे सुरक्षित करें रकम
नई दिल्ली। बैंकों से लेनदेन हमारी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता जा रहा है। खासतौर से नोटबंदी के बाद आॅनलाइन बैंकिंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। कई रिपोर्टें बताती हैं कि बैंकों के नाम पर साइबर ठगों ने भी खूब धोखाधड़ी की है। एटीएम/डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी फोन पर पूछने के अलावा एटीएम मशीन हैक करने तक की गतिविधियों में साइबर ठग सक्रिय हैं। इनकी करतूतों के कारण हजारों लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिए उनका बैंक खाता काफी हद तक सुरक्षित रहेगा और यदि कुछ जानकारी साइबर ठग तक पहुंच भी जाएगी तो वह रकम नहीं निकाल पाएगा। इसके लिए बस थोड़ी सावधानी की जरूरत है। इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए आप घर बैठे ही अपने एटीएम/डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं।इन बैंकों में उपलब्ध
अभी यह सुविधा एसबीआई, आईसीआईसीआई, सेंट्रल बैंक और आईडीबीआई बैंक ने जारी की है। इसके लिए खाता धारक को बैंक के मोबाइल एप में दिए गए फीचर का उपयोग करना होगा। इससे एटीएम/डेबिट कार्ड आसानी से ब्लॉक या अनब्लॉक हो जाएगा। यह विकल्प बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अक्सर कार्ड खो जाने की स्थिति में बैंक से संपर्क कर उसे ब्लॉक कराना होता है। तब तक उसके दुरुपयोग की आशंका होती है। इस सुविधा से खाता धारक अपने मोबाइल के माध्यम से खुद ही कार्ड ब्लॉक कर सकेंगे।
अगर आपका इनमें से किसी बैंक में खाता है तो उसका आधिकारिक मोबाइल एप डानउलोड करें। उसमें कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का विकल्प मिल जाएगा। अगर आपका कार्ड खोया नहीं है तो भी यह विकल्प उसे सुरक्षा प्रदान करेगा। चूंकि देश में एटीएम क्लोन के कई मामले सामने आ चुके हैं। उस स्थिति में अपनी रकम सुरक्षित रखने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद उसे आॅफ कर सकते हैं।
अगली बार जब आपको रुपयों की जरूरत पड़े तो उसे आॅन कर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल के बाद कार्ड को दोबारा आॅफ कर दें। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कार्ड के दुरुपयोग की आशंका कम होगी। अगर लोग जागरूक होंगे तो आर्थिक अपराधों में कमी आ सकती है। इस दौर में यह सुविधा सभी बैंकों द्वारा शुरू किए जाने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़िए:
– संस्कृत में ‘शोले’ के संवादों का रोचक वीडियो वायरल, खूब पसंद आया गब्बर का अंदाज
– पत्नी की याद में छोटा ताजमहल बनाने वाले शख्स का निधन, लोग कह रहे 21वीं सदी का शाहजहां
– कंधार जा रहे विमान के पायलट ने दबाया गलत बटन, अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप
– अब वृंदावन में नौका विहार करते देखे गए तेज प्रताप, बोले- ज़िंदगी जी लेने दो