बदले गहलोत के सुर: ‘कोई विधायक मुझसे नाराज तो मेरी जिम्मेदारी है कि उसका निस्तारण करूं’

बदले गहलोत के सुर: ‘कोई विधायक मुझसे नाराज तो मेरी जिम्मेदारी है कि उसका निस्तारण करूं’

बदले गहलोत के सुर: ‘कोई विधायक मुझसे नाराज तो मेरी जिम्मेदारी है कि उसका निस्तारण करूं’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर/भाषा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि वह विधायकों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई विधायक मुझसे नाराज है तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि उसका निस्तारण करूं। मैं पहले भी ऐसा करता रहा हूं, अब भी करूंगा।’

यहां से जैसलमेर रवाना होने से पहले गहलोत ने कहा, ‘पार्टी एकजुट रहेगी और पांच साल शासन करेगी। अगला विधानसभा चुनाव भी जीतकर आएंगे हम।’ गहलोत ने कहा, ‘सरकार बहुमत में पहले थी आज भी है और कल भी रहेगी।’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने का पूरा षड्यंत्र किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। गहलोत ने कहा कि यह सारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है।

तीन निर्दलीय विधायकों से मुलाकात
राजनीतिक घटनाक्रम के बीच तीन निर्दलीय विधायक मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला, सुरेश टांक व खुशवीर सिंह ने मुख्यमंत्री निवास में गहलोत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री गहलोत इसके बाद जैसलमेर पहुंचे जहां कांग्रेस व उसके समर्थक विधायक एक होटल में रुके हुए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान
कानपुरः बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में आईं