
राहत की खबर: राजस्थान के इन जिलों में मानसून ने दी दस्तक
राहत की खबर: राजस्थान के इन जिलों में मानसून ने दी दस्तक
जयपुर/भाषा। दक्षिण पश्चिम मानसून ने बुधवार को राजस्थान में प्रवेश के पहले ही दिन राज्य के 12 जिलों में दस्तक दी।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मानसून जैसलमेर के पश्चिम से प्रवेश कर पूर्व की ओर बढ़ गया है।
उन्होंने बताया कि इस बार परिस्थितियां अनुकूल हैं, इसलिए मानसून ने बुधवार को राज्य में प्रवेश करते ही पहले ही दिन 12 जिलों को भिगो दिया है। इस बार अच्छा मानसून होने की संभावना है।
राज्य में बुधवार को जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई।
विभाग ने उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभागों में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List