राजस्थान: लॉकडाउन के बावजूद दरगाह में चादर रस्म के लिए जमावड़ा, पुलिस ने खदेड़ा
राजस्थान: लॉकडाउन के बावजूद दरगाह में चादर रस्म के लिए जमावड़ा, पुलिस ने खदेड़ा
सिर्फ पांच लोगों को मिली थी अनुमति, बाद में कई लोग इकट्ठे होकर पुलिस से करने लगे बहस
जयपुर/भाषा। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद राजस्थान के अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए 100 से अधिक लोग एकत्रित हुए, जिसके बाद उन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। घटना मंगलवार की है।
धार्मिक कार्यक्रम में लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।परंपरा के अनुसार सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर दरगाह के खादिम हर साल सरवाड़ की इस दरगाह में चादर चढ़ाते हैं।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस ने इस उद्देश्य के लिए पांच व्यक्तियों को अनुमति दी थी लेकिन बाद में कई अन्य लोग भी सरवाड़ की दरगाह में शामिल हो गए।
जब पुलिस ने बाकी लोगों को वहां से जाने को कहा तो वे बहस करने लगे और इसके बाद उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
About The Author
Related Posts
Latest News
