
कोरोना वायरस: जयपुर जिला जेल में मिले 48 संक्रमित, राजस्थान में इतने हुए कुल मामले
कोरोना वायरस: जयपुर जिला जेल में मिले 48 संक्रमित, राजस्थान में इतने हुए कुल मामले
जयपुर/भाषा। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 91 और मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,838 हो गई है। वहीं जयपुर की जिला जेल में 48 संक्रमित मिलने से जेल अधिकारियों में खलबली मच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में कुल 55, डूंगरपुर में 21, उदयपुर में नौ, सिरोही में दो और कोटा, झुंझुनूं तथा भरतपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। जयपुर के 55 नये मामलों में से 48 तो जिला जेल से ही सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते तीन दिन में लगातार एक ही दिन में 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गई है। अकेले जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List